Jharkhand ITI Admission Online Form 2024

Jharkhand ITI Admission 2024: Department of Labour, Employment, Training & Skill Development 🛠️ has released the official notification for Admission to Jharkhand ITI 2024-25-26. If you are interested in admission to Jharkhand ITI, then you can apply online from April 2024 to May 2024.
| 📖 Department Name | Department of Labour, Employment, Training & Skill Development |
| 🌐 Application Process | Online |
| 🟢 Online Start Date | Last Week Of April 2024 |
| 🔴 Online End Date | Last Week Of May 2024 |
| 📋 Provisional Merit List | Coming Soon |
| 📋 Provisional Merit List Correction | Coming Soon |
| 📝 Final Merit List | Coming Soon |

🏠 आवासीय योग्यता
आवेदक जो झारखण्ड राज्य के स्थायी निवासी या स्थानीय की श्रेणी में आते हैं, वे हीं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए पात्र समझे जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें।
👨🏫 शैक्षनिक योगयता
सीट मेटल वर्कर, वायरमैन, मेशन ( बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर ), पलम्बर, वेल्डर,वेल्डर (GMAW & GTAW), वेल्डर (Fabrication & Fitting), सीविंग टेक्नोलॉजी, कारपेन्टर, सर्फेस आर्नामेंटेशन टेकनिक्स एवं वीबिंग टेक्नीशियन फॉर सिल्क एंड वुलन फैब्रिक्स व्यवसायों में नामांकन के लिए आवेदक को आठवीं ( 8वीं ) कक्षा में उर्त्तीणता आवश्यक है।
- उपरोक्त कंडिका में अंकित व्यवसायों को छोड़कर शेष अन्य सभी व्यवसायों में नामांकन के लिए आवेदक को दसवीं (10वीं) कक्षा में उर्त्तीणता आवयश्क हैं।
💵 परीक्षा शुल्क:-
- सामान्य (General)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), पिछड़ी जाति – I (BC-I) / पिछड़ी जाति – II (BC-II) – 300 रू0
- अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / सभी कोटि की महिला ( Female of all Categories ) – 150 रू0
- दिव्यांग – Nil
📅 प्रमुख तिथि
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि – अप्रैल माह का अंतिम सप्ताह
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – मई माह का अंतिम सप्ताह
- औपबंधिक मेधा सूचियों ( आठवीं एवं दसवीं कक्षा ) का प्रकाशन – Coming Soon
- औपबंधिक राज्य मेधा सूचियों में शामिल आवेदकों द्वारा प्राप्तांक/प्राप्तांक प्रतिशत, कोटि एवं अन्य प्रविष्टियों में त्रुटी सुधार कि अवधि – Coming Soon
- अंतिम मेधा सूचियों ( आठवीं एवं दसवीं कक्षा ) का प्रकाशन – Coming Soon
📝 Important Documents For ITI
Online आवेदन करने से पूर्व निचे दिए गये जरुरी कागजातों कि व्यवस्था कर लें जिससे आपको किसी भी परेशानी से बचा जा सके।
- वर्ग 8 ( Eight) एवं 10 ( Ten ) का अंकपत्र ( Markshit )
- आधार कार्ड (Aadhaar Card )
- Passport Size Photo
- Signature and Left-hand thumb impression.
📞 Helpline Details :
Contact No: 9279316039 / 9576932272
❓ How Can Apply Jharkhand ITI 2024
- Click ITI Apply Form Below the ‘Useful Important Link’ Section
- Click ‘Register New Applicant’
- Fill in Your Details and Create Your Login Credentials.
- Click Login and fill in Your User ID & Password
- Then log in and Fill in Your Information.
- Upload Your Photo, Signature, And Other Documents.
- Submit Your Form.
- Pay your Fee and Print Your Fee Receipt.
- Print Your Receiving For the Future.
📋 मेधा सूची
Department of Labour, Employment, Training & Skill Development द्वारा औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए दो प्रकार की मेधा – सूचियों का निर्माण निम्नरूपेण किया जायेगा:-
(क) कक्षा आठवीं स्तरीय मेधा सूची:- जिन व्यवसायों में नांमांकन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा में उत्तीर्णता हैं, उसके लिए मेधा सूची का निर्माण, आठवीं (8वीं) कक्षा में प्राप्तांक के आधार पर, किया जायेगा। दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के प्राप्तांक समान होने के स्थिति में जिनका जन्म तिथि पहले होगा अर्थात् जो उम्र में बड़े होंगें उन्हें मेधा – क्रम में वरीयता दी जायेगी।
(ख) कक्षा दसवीं स्तरीय मेधा सूची:- जिन व्यवसायों में नांमांकन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा में उत्तीर्णता हैं, उसके लिए मेधा सूची का निर्माण, दसवीं (10वीं) कक्षा में प्राप्तांक के आधार पर, किया जायेगा। दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के प्राप्तांक समान होने के स्थिति में उनके मेधाक्रम के निर्धारण में उपरोक्त प्रक्रिया का ही अनुसरण किया जायेगा।
📝 Counselling
ऊपर दिए गए नियमानुसार सभी अभ्यर्थियों का मेधा सूची बनाया जाता है जिसके आधार पर सभी अभ्यर्थियों का Rank निर्धारित किया जाता है । आपके Rank के मापदंड पर आप लोगों को Online Counselling के लिए Apply करने को कहा जायेगा। जिसमें आप अपना रूचि के अनुरूप अपना Fitter, Electrician, Welder, Plumbers etc Course में Admission लेने एवं अपना Study Centre का चुनाव कर सकते हैं।
🌐 Useful Important Link
| Click Here | |
| ✍ New Registration | Click Here |
| 🔒 Candidate Login | Click Here |
| 🔒 Forget Password | Click Here |
| 📋 Notification | Download |
| 📝 Merit List | Download |
| 📝 Online Counselling | Click Here |
| 📝 ITI Seat Allotment | Download |
| 🌐 Official Website | Click Here |
Comments
Post a Comment